ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण अंधेरे में रात गुजारने मजबूर जरहीडीह के ग्रामीण

Johar36garh (Web Desk)| गरियाबंद जिला के मैनपुर ब्लॉक से 13 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत अड़गड़ी के आश्रित ग्राम जरहीडीह में महीनों से ट्रांसफार्मर में आए खराबी के कारण बिजली के परेशानियों से ग्रामीण जूझ रहे थे। लो वोल्टेज आम बात हो गई थी। लेकिन ज्यादा आफत तब बढ़ गई जब परसों की रात ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण पूरी तरह से विद्युत व्यवस्था बाधित हो गया।
इस संबंध में ग्राम पंचायत अड़गड़ी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने बताया कि ग्राम जरहीडी़ह के ग्रामीण बिजली के लो वोल्टेज से परेशानी झेल रहे थे। लेकिन अचानक ट्रांसफार्मर के जल जाने से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से गांव में बाधित हो गई है। जंगल गांव होने के कारण बरसात के दिनों में विषैले सर्प, बिच्छूओ का डर हमेशा बना रहता है। गांव में आवश्यक बैठक बैठकर सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, वार्ड पंच प्रतिनिधि  अघनूराम नेताम, पटेल जयराम नेताम, मोतीराम नेताम, सुखदेव राम नेताम, परशुराम यादव, बंसी लाल पटेल,परसूराम नेताम, सरजू राम सोरी, अशोक कुमार पटेल, सहदेव राम, सोहन विश्वकर्मा, गणेश राम नेताम, रामकुमार, जेठू राम सोरी, चमरू राम सोरी, कार्तिक राम नेताम, साहनू राम नेताम, मनोज कुमार जगत,ईश्वरलाल जगत, हरक राम मरकाम ने गाँव मे विद्युत समस्याओं को देखते हुए विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से जरहीडीह में नया ट्रांसफर लगाने की मांग किया है।

See also  Janjgir : बच्चा ना होने के ताने से आहत विवाहिता ने घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, जाँच में जुटी पुलिस