BIG BREAKING : पामगढ़ में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई की हत्या, दफनाया गड्ढे में VIDEO

0
9820

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के मेउ में जमीन विवाद में चचेरे भाई ने दो लोगों के साथ मिलकर युवक के सिर पर रॉड हमला कर दिया | इसके बाद उसे गड्ढा खोदकर दफना दिया|  परिजनों की निशानदेही पर आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसके बाद यह खुलासा हुआ |
BIG BREAKING : पामगढ़ में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई की हत्या, दफनाया गड्ढे में VIDEO


मिली जानकारी के अनुसार मेंउभाटा निवासी युवक अनिल शास्त्री,  मेउ निवासी अपने चचेरे भाई राजकुमार शास्त्री के साथ पुराना जमीन विवाद का कुछ विवाद था |  इसी विवाद को लेकर हत्या करने की साजिश रची गई | इस साजिश में अनिल ने अपने साथी दिलेश पंकज और एक नाबालिक के साथ योजना बनाई | घटना 4 जुलाई शनिवार की है उन्होंने पहले राहौद शराब दुकान से 3 बॉटल बीयर और 2 गोवा की शराब लेकर बारगांव नहर के पास पहुंचे|  इसके बाद शाम लगभग 7. 30 बजे अनिल ने राजकुमार को फोन में बीयर पीने के लिए बुलाया | राजकुमार बारगांव से महेंदी जाने वाली नहर मार्ग में खाली पड़ी जगह पर पहुंचा | जहां पहले से ही अनिल अपने 2 दोस्तों के साथ मौजूद था | चारों ने मिलकर शराब पी, इस दौरान आरोपियों ने कम नशा वाला बीयर पीया और मृतक का अधिक नशा वाला गोआ दिया |  शराब पीने के बाद अनिल फ़ोन में बात करने के बहाने वहां से उठ गया और छुपाया हुआ रॉड तक पहुंचा| इस बीच दोनों मृतक को बातों में उलझाए रहे और मौका पाकर अनिल मृतक के सिर पर हमला कर दिया | जिससे मृतक गस्त खाकर वही ज़मीन पर गिर गया | फिर तीनों ने मिलकर मुरुम खुदाई वाली जगह पर उसे दफना दिया |  उसके बाद वे फरार हो गए | BIG BREAKING : पामगढ़ में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई की हत्या, दफनाया गड्ढे में VIDEO

इधर घर नहीं पहुंचने से परेशान परिजन मृतक की तलाश में शुरू की |  रविवार को संभावित रिश्तेदारों के यहां पता किया गया |  लेकिन मृतक का कही पता नहीं चला, जिस पर सोमवार को पामगढ़ थाना में गुमशुदगी दर्ज़ कराई, साथ ही बताया की अनिल ने शाम को फोन करके बुलाया था, उसके बाद से वह घर नहीं लौटा है और फ़ोन भी नहीं लग रहा है |  जिसके आधार पर पुलिस ने अनिल को हिरासत में लेकर पूछा की | पहले तो उसने गोलमोल जवाब दिया| पुलिस के सख्ती से पूछने पर अनिल हत्या का राज खोला , उसने बताया कि 4 जुलाई की शाम राजकुमार की हत्या कर दी है और गड्ढे में दफना दिया है| पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसडीएम की अनुमति से शव को बाहर निकलवाया. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों में 1 नाबालिग है|
BIG BREAKING : पामगढ़ में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई की हत्या, दफनाया गड्ढे में VIDEO
मुरुम खुदाई के बाद हुए गड्डे में शव को दफना दिया था |  बारिश के कारण गड्ढा लगभग 2 फ़ीट पानी से भर गया था |  जिससे शव को बाहर निकालने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी |  शव मिलने के बाद हत्या में प्रयुक्त लोहे के रॉड को भी बगल के गड्ढे से बरामद किया गया |