जांजगीर जिला पंचायत अध्यक्ष यानिता यशवंत चंद्रा ने आखिरकार कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। दीपज बैज को उन्होंने इस्तीफ़ा पत्र में बताया कि विगत 20 वर्षो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारों के मुख्यधारा से जुड़ी रही एवं हर स्थिति परिस्थिति में पार्टी की विचार धारा एवं जनभावनाओं को जन-जन तक पहूचाने का कार्य करत रही हूँ। परंतु विगत कुछ वर्षों से कांग्रेस अपने मूल सिद्धांत व विचार धारा से हट गई है एवं त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को हमेशा अनदेखा करने का कार्य करती रही है। इससे ग्राम पंचायतों में कुछ भी विकास का कार्य नहीं हो पाया है। इससे मेरी भावनाओं आघात पहुँचा है, अंतर्मन की असहमति के कारण मै कांग्रेस पार्टी में कार्य करने में असमर्थ हूँ इसलिए मै कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूँ।
इसे भी पढ़े :-CG : अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी कार, एक ही परिवार के 6 घायल, 2 की हालत नाजुक
आपको बता दे की कुछ दिनों पूर्व उनके पति ने सोसल मिडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर जांजगीर लोक सभा के कांग्रेस प्रत्यासी डॉ शिव डहरिया को 2 लाख से अधिक वोट से हारने वाला पोस्ट शेयर किया था | जिसके बाद से भी संभावना जताई जा रही थी की कुछ ऐसा ही होने वाला है| सूचना मिल रह है है की आने वाले कुछ समय में वे बीजेपी में शामिल होने वाली है|
इसे भी पढ़े :-जांजगीर जिला में 5 मई से 7 मई तक बंद रहेंगी मदिरा दुकान
इसे भी पढ़े :-CG : नाले में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/janjgir-lok-sabha-congress-candidate-estimated-to-lag-behind-by-2-lakh-votes-congress-leaders-post-created-ruckus-replies-started-coming/
इसे भी पढ़े :-गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्राओं का जमकर हंगामा, हॉस्टल का गेट तोड़कर की नारेबाजी