जांजगीर जिला में गोठान की 25 एकड़ जमीन पर बेजाकब्जा, तहसीलदार ने की कार्रवाई

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर जिले में शासकीय भूमि के अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में बुधवार को चांपा तहसीलदार श्री के के लहरे ने सुराजी गांव योजना के तहत गोठान निर्माण के लिए चिन्हित 25 एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्रवाई की।
तहसीलदार चांपा द्वारा सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों के सहयोग से चांपा तहसील के ग्राम बालपुर में गौठान के लिये प्रस्तावित भूमि पर से 10 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसी प्रकार तहसीलदार चांपा द्वारा ग्राम पंचायत सिवनी में गौठान के लिए प्रस्तावित भूमि पर से 15 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच गण, जनपद पंचायत बलोदा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष  और  ग्रामवासी मौके पर उपस्थित थे।

See also  CG : 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, टक्कर के बाद लगी आग, 1 की मौत, 2 जख्मी