जांजगीर जेल समेत जिला में मिले 57 संक्रमित 

Johar36garh (Web Desk)|कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल 2617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. आज कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 1689 है।

प्रदेश में जिलेवार आये आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में आज 780, दुर्ग में 323, राजनांदगांव में 196, महासमुंद में 184, धमतरी-रायगढ़ में 116-116, सुकमा में 110, दंतेवाड़ा में 106, बालोद में 98, बिलासपुर में 97, सरगुजा में 72, मुंगेली में 60, जांजगीर में 57, गरियाबंद में 53, कोरबा में 37, बस्तर में 36, नारायणपुर में 33, सूरजपुर में 31, बलरामपुर में 30, बलौदाबाजार में 25, बेमेतरा में 21, कोरिया में 17, कवर्धा में 15 और अनय् राज्य के 4 मरीज मिले हैं।

See also  जांजगीर जिला के आदर्श थाना मुलमुला में मंदिर का निर्माण, भीम आर्मी ने जताई आपत्ति