Saturday, November 23, 2024
spot_img

जांजगीर जिले के 2216 किसानों के खातों में गए 5 लाख, 95 हज़ार, 214 रूपये की राशि

Johar36garh (Web Desk)|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के प्रथम किश्त का आनलाइन  भुगतान किया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पशुपालकों,  गोठान समिति, स्व-सहायता समूह और चरवाहों से सीधे बात की।

जांजगीर-चांपा जिले की सक्ती जनपद पंचायत कार्यालय के स्वान कक्ष से नवागढ़ विकास खण्ड के ग्राम पचेड़ा की पशु पालक सूरज कश्यप से चर्चा करते हुए उसका हालचाल जाना मुख्यमंत्री के बड़ी आत्मीयता के साथ अभिवादन कर श्री सूरज ने बताया कि उसके पास 40 गाय है, 10 दिनों से इकट्ठा किए गए  2917 किलो गोबर बेचा था जिससे आज उसको 5,834 रूपये भुगतान प्राप्त हुआ है। उसने कहा कि इसी तरह व गोठान में गोबर बेचकर प्रतिमाह 20,000 रूपये से ज्यादा रुपए कमा सकेगा। उन्होंने गोबर खरीदी के लिए गोधन न्याय योजना शुरू करने के लिए  मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया ।

मुख्यमंत्री ने सक्ती विकासखंड के ग्राम रगजा गौठान समिति की अध्यक्ष श्रीमती सीमा  यादव से भी चर्चा की।  सीमा यादव ने बताया कि उसके गोठान में दो समूह कार्यरत हैं जिसमें 10-10 सदस्य हैं। गौठान  में प्रतिदिन डेढ़ सौ गाय आती है। जिसे 40 से 50 किलो गोबर एकत्रित होता है। उन्होंने बताया कि वर्मी खाद तैयार करने के लिए चार व टांके बनाए गए हैं। गांव वालों को भी इससे लाभ हो रहा है। गोबर इकट्ठा करने के लिए मवेशी को घर में बांधकर रखेंगे जिससे फसलों की भी सुरक्षा होगी। चरवाहा की पत्नी ग्राम रगजा की प्रेमलता यादव ने बताया कि वह अपने पति के साथ गोबर बिनने का काम करती है,  जिससे उसे प्रतिदिन 40 से 50 किलो गोबर इकट्ठा हो जाता है जिससे उसे  माह  में करीब ढाई हजार रूपये की आमदनी हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान गोठान समिति को उनकी आय में वृद्धि के लिए गोठान में पशुओं की संख्या बढ़ाने, अधिक से अधिक वर्मी खाद का निर्माण करने सहित अन्य टिप्स भी दिए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बताया कि सरकार 8 रुपए प्रति किलो की दर से वर्मी खाद खरीदेगी। खरीदे गए खाद का भुगतान सहकारी बैंक के माध्यम से किया जाएगा।
5 लाख 95 हजार, 214 रुपए अंतरित-
जिले में गोधन न्याय योजना के शुभारंभ 20 जुलाई से एक अगस्त तक जिले में 2,216 पशुपालकों से 2 लाख, 97 हज़ार, 607 किलो गोबर की खरीदी की गई। इसके एवज में आज पशु पालकों को 5 लाख, 95 हजार  214 रुपये का आनलाइन भुगतान किया गया। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, कृषि, सहकारिता, पशुधन विकास विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles