बिलासपुर रावत नाच महोत्सव में जांजगीर जिला के टीम के साथ जमकर मारपीट, लाठी-डंडे से किया हमला

JJohar36garh News|बिलासपुर में आयोजित रावत नाच महोत्सव में जांजगीर जिला के टीम के साथ जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में जांजगीर जिला के 2 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना को अंजाम देने के बाद दूसरा दल मौके से फरार हो गया |  मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

आपको बता दे की बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में शनिवार रात रावत नाच महोत्सव का समापन समारोह था। जिसमें शामिल होने प्रदेश के अलग-अलग हिस्से से कलाकार पहुंचे थे। उनमें जांजगीर जिले से झलमला निवासी ग्वाला यादव भी अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि हम सब महोत्सव में शामिल हुए। फिर लाल बहादुर शास्त्री रोड की ओर जा रहे थे। इस बीच पीछे से डांस करते हुए एक दूसरा दल वहां पहुंच गया और उनके दल से विवाद करने लगा।

दूसरे दल ने विवाद शुरू किया तो ग्वाला यादव ने समझाया, मगर उन्होंने कुछ नहीं सुना और ग्वाला की टीम के साथ मारपीट करने लगे। दूसरे दल ने ग्वाला और उसके दो साथी अक्षय, सुरीत पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जवाब में ग्वाला की टीम की तरफ से भी लाठी-डंड चले। वारदात को अंजाम देकर वो भाग निकले।

See also  जांजगीर में मॉनिटरिंग फालोअप कार्यक्रम एवं उद्यमिता जागरूकता शिविर 15 को

शनिवार रात को यह कार्यक्रम देर रात तक चलत रहा। इधर, मारपीट में अक्षय ,सुरीत घायल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं रविवार शाम को ग्वाला ने आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।