VIDEO : जांजगीर जिला में 2 युवकों की धारदार हथियार से मारकर हत्या, शव को बाइक में बांधकर फेंका नहर में

0
4991

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के बाराद्वार थाना में 2 युवकों की धारदार हथियार से वॉर कर हत्या कर दी | उसके बाद उन्हें उनकी बाइक में बांधकर नहर में धकेल दिया |  पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 201, 302 के तहत अपराध दर्ज़ कर लिया है |

मिली जानकारी के अनुसार बाराद्वार के मुख्ताराजा वार्ड -9 के रहने वाले दिलीप खाण्डे पिता स्व.रामा खाण्डे उम्र 32 वर्ष एवं तिरीथराम खाण्डे पिता छत्तेलाल उम्र 18 वर्ष दोनों 22 जुलाई की रात 7.30  बजे घर से बाइक में बैठकर घुमने के लिए निकले थे |  दोनों सुबह तक घर नहीं पहुँचने|  दोनों का मोबाईल भी नहीं लग रहा था |  जिस पर परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की | इसी दौरान परिवार के नरेश कुमार खाण्डे को जानकारी मिली की दिलीप खाण्डे व कुछ लोगो को बाराद्वार में दीपक ठाकूर के घर के सामने सी.सी.रोड के आगे नहर तरफ रात को देखा था|
जिस पर नरेश अपने साथी के साथ दीपक ठाकूर के घर के सामने नहर किनारे रास्ते मे पहुंचे | वहां जाकर खोजे तो नहर पार मे छोटा नीम झाड के सामने कच्ची सडक के किनारे दूसरे तरफ एक लोहे का राड, 02 जोडी नीले रंग की हवाई चप्पल पडी थी और आसपास देखने पर खून जैसे निशान थे।  चप्पल को देखकर दिलीप खाण्डे एवं तिरीथ राम खाण्डे का होना पाया गया | वही नीम पेड के नीचे के घास मे नहर के पानी की ओर किसी चीज को घसीट कर नीचे पानी मे फेकने का रगड दिख रहा था। तब अनहोनी होने की शंका लगी | जिस पर उन्होंने परिवार और पुलिस को इसकी सूचना दी | मौके पर थाना बाराद्वार पुलिस स्टाफ व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे|

नहर में लोगों के उतरते ही उनका पैर बाइक से टकरा गया |  जिसे रस्सी मे बांधकर खीचकर बाहर नहर के पानी से बाहर निकाले तो दिलीप खाण्डे एवं तिरीथ राम खाण्डे का शव बाइक मे साडी से तिरीथ राम खाण्डे का कमर एवं दिलीप खाण्डे का पैर साडी एवं गमछा से बंधा है। तिरीथ राम खाण्डे के बाये कान के पीछे तथा सिर, गला दाये हाथ एवं दिलीप खाण्डे के सिर मे गहरा चोट तथा बाये कंधा मे धारदार हथियार से मारने का चोट लगा है। दोनो को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर शव को छुपाने के लिए दोनो का शव को बाइक मे साडी एवं गमछा से बांधकर बाइक सहित नहर के गहरे पानी मे फेक दिया। पुलिस ने जाँच शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है |