जांजगीर जिला में आज मिले 97 संक्रमित, प्रदेश में 1998 मिले नए मरीज 

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 1998 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.

जिसमे जिला रायपुर से 479, दुर्ग से 247, बलौदाबाजार से 157, बस्तर से 109, राजनांदगांव से 104, जांजगीर-चांपा से 92, बिलासपुर से 84, धमतरी व रायगढ़ से 78-78, बालोद से 72, सूरजपुर से 65, कांकेर से 57, नारायणपुर से 55, सरगुजा से 48, महासमुंद व बीजापुर से 46-46, कबीरधाम से 44, कोण्डागांव से 32, बेमेतरा से 17, जशपुर से 16, कोरबा व बलरामपुर से 15-15, कोरिया से 14, गरियाबंद से 13, दंतेवाड़ा से 12, मुंगेली से 01, अन्य राज्य से 02 मरीज शामिल है| आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

नरियरा उपस्वास्थ्य केंद्र में आज 16 लोगो का सैंपल लिया गया ।
जिसमे 3 लोगो का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है।
जिसमे 1 महिला सोनसरी की है जबकि 2 पुरुष आरसमेटा गोपालनगर के है। सभी को कोविड हॉस्पिटल शिप्ट किया गया।

जांजगीर जिला में आज मिले 97 संक्रमित, प्रदेश में 1998 मिले नए मरीज  जांजगीर जिला में आज मिले 97 संक्रमित, प्रदेश में 1998 मिले नए मरीज 

Join WhatsApp

Join Now