Breaking News : जांजगीर जिला में दिन दहाड़े बच्चे का अपहरण, फिरौती के लिए 5 लाख की डिमांड

Johar36garh News|जांजगीर जिला के बलौदा थाना इलाके के ठड़गाबहरा से एक स्कूली बच्चे का अपहरण कर लिया गाय है। दिन दहाड़े अपहरण की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है। खबर है कि बच्चे की फिरौती के लिए 5 लाख की डिमांड अपहर्ताओं ने की है। वारदात सुबह करीब 9 बजे की बतायी जा रही है। वारदात की सूचना के बाद SP पारूल माथुर के निर्देश पर अलग-अलग टीम बनाकर अपहर्ताओं की तलाश शुरू कर दी गयी है।

खुद एसपी पारूल माथुर मौके पर पहुंची थी और परिजनों से बात की। अपहृत बच्चे का नाम अनुज है, जिसे घरवाले गुड्डू कहकर बुलाते हैं। जानकारी के मुताबिक ठड़गाबहरा में पिता की एक दुकान है। आज सुबह दो बच्चों के उनकी मां दुकान पर बैठी थी, उसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे और अनुज नाम के छोटे बच्चे को ये कहकर साथ ले गये कि उसके पापा बुला रहे हैं। काफी देर बाद जब बच्चा नहीं लौटा तो, परिजनों ने तलाश की। लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया।

See also  छत्तीसगढ़-कांकेर में CMHO ने दफ्तर में बंधवाया ताबीज, बुरी नजर से बचने के कारनामे की चर्चा

इस दौरान अज्ञात नंबर से बच्चे के पिता पर कॉल आया, जिसमें 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी। पुलिस नंबर के आधार पर जांच कर रही है। फिलहाल बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है।