जांजगीर जिला में दिनदहाड़े बैंक के सामने से 4 लाख 10 हजार की उठाईगिरी, जांच में जुटी पुलिस

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के चांपा भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकल कर वापस जातेे वक्त एक व्यवसाई 4 लाख 10 हजार रूपये का उठाईगिरि का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंची चांपा पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है, उठाईगिरी का शिकार हुआ युवक बर्तन व्यवसाई कैलाश कसेर के संस्थान का कर्मचारी खिलेश्वर जायसवाल है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव भी मौके में पहुंचे है।
होली में हुड़दंगियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस मुस्तैद होने का दावा कर रही है लेकिन चांपा में दिन दहाडे हुए उठाईगिरी की घटना हो गई। घटना ढाई बजे की है जब बर्तन व्यवसाई कैलाश जायसवाल का कर्मचारी 4 लाख 10 हजार रुपए का चेक विड्राल कराने एसबीआई पहुंचा और पैसा लेकर अपनी बाइक में थैला रखा तभी एक युवक ने उसका पैसा गिरने की जानकारी उसे दी और जैसे ही पैसा से भरा बैग बाइक में लटका कर गिरा हुआ पैसा उठाने पीछे मुड़ा पहले से ताक लगाए बैठे अन्य एक युवक ने पैसे से भरा बैग उठाया और अपने सहयोगी की बाइक में सवार होकर फरार हो गया, उठाई गिरी की शिकार होने के बाद युवक ने घटना की जानकारी कैलाश जायसवाल के साथ पुलिस को दी।

See also  पत्नी को कुल्हाड़ी से हत्या कर, स्वयं लगाई फांसी

एसबीआई बैंक के सामने हुए उठाई गिरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और आस पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज की तलाश कर रही है,सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखने से चार युवक संदिग्ध है,जिन्होंने घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुए इस उठाईगिरी की घटना से कई संदेह सामने आ रहा है और व्यवसाई कैलाश जायसवाल अपना पैसा निकालने के लिए कर्मचारी को भेजने की गलती को स्वीकार कर रहा है और अब मामले में पुलिस संदेहियों की तलाश में जुट गई है।