जांजगीर जिला में आज मिले 26 संक्रमित, प्रदेश में 2,736 मिले नए मरीज

Johar36garh (Web Desk)|कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है.आज कुल 2,736 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 2,437 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए । राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 38,198 है।

प्रदेश में आज रायपुर जिले से 958 मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह दुर्ग से 418, रायगढ़ से 197, बलौदाबाजार से 125, महासमुंद से 105, सुकमा से 86, बिलासपुर से 83, सरगुजा से 79, दंतेवाड़ा से 78, धमतरी से 77, बालोद से 70, मुंगेली से 67, कांकेर से 60, बस्तर से 59, जशपुर से 48, कोरबा से 46, राजनांदगांव से 40, सूरजपुर से 36, जांजगीर-चांपा से 26, नारायणपुर से 24, बेमेतरा व गरियाबंद से 21-21, बलरामपुर से 5, कबीरधाम से 4, कोरिया से 1, अन्य राज्य से 2 मरीज मिले है।

जांजगीर जिला में आज मिले 26 संक्रमित, प्रदेश में 2,736 मिले नए मरीज जांजगीर जिला में आज मिले 26 संक्रमित, प्रदेश में 2,736 मिले नए मरीज

Join WhatsApp

Join Now