जांजगीर जिला में पति-पत्नी ने ठगे 7.50 लाख, मामला दर्ज़

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ के कोनारगढ़ में एक परिवार ठगी की शिकार हो गई, बिलासपुर के पति-पत्नी ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया |  पीड़ित पक्ष के शिकायत पर मुलमुला पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है | आरोपी दम्पति, बिलासपुर जिले के चकरभाठा क्षेत्र के धमनी गांव के रहने वाले हैं| शिकायत के बाद दोनों फरार हो गए हैं |

मिली  जानकारी के अनुसार कोनार गांव की युवती उषा कश्यप, 2017-18 में बिलासपुर टॉयपिंग सीखने जाया करती थी. यहां उसकी मुलाकात रितेश दुबे उर्फ ऋतुराज से हुई. इस बीच रितेश दुबे ने खुद की मंत्रालय में अच्छी पहचान होने का दावा किया और मत्स्य विभाग में नौकरी लगा देने की बात कही|  इसके बाद नौकरी लगाने का झांसा देने वाले रितेश दुबे और उसकी पत्नी रेणु दुबे, कोनार गांव पहुंची और शिकायतकर्ता युवती के माता-पिता के पास पहुंचे और नौकरी लगाने का दावा कर रुपये ऐंठ लिए. अलग-अलग क़िस्त में साढ़े 7 लाख रुपये ले गए. इस बीच युवती की नौकरी नहीं लगी और दम्पति, उसे घुमाने लगे, रुपये की भी वापसी नहीं की. बाद में दम्पति ने अपना मोबाइल बन्द कर दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता युवती उषा कश्यप ने मुलमुला थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति रितेश दुबे उर्फ ऋतुराज और उसकी पत्नी रेणु दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और पुलिस द्वारा दोनों आरोपी पति-पत्नी की तलाश की जा रही है. एफआईआर के बाद आरोपी दम्पति फरार हैl

See also  पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर: शांति शिखर में ध्यान सत्र, 5 बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे; देखें मिनट टू मिनट प्रोग्राम