VIDEO : जांजगीर जिले में युवक पर तीर से हमला पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम, हालत गंभीर

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ राहौद से लगे पकरिया में एक युवक ने किसी बात को लेकर पड़ोसी युवक पर तीर-कमान से हमला कर दिया |  जिससे तीर युवक के आँख के ऊपर धस गई |  युवक वही अचेत होकर गिर गया | परिजनों ने डायल 112 की मदद से घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया |

मिली जानकारी के अनुसार राहौद पकरिया धनवार पारा निवासी मनहरण धनवार से आज दोपहर पड़ोसी युवक बुधारू ने किसी बात को लेकर विवाद हो गया | जिसके बाद आरोपी युवक ने मनहरण पर तीर-कमान से हमला कर दिया |  जिससे तीर मनहरण के आंख के ऊपर धस गई|  घटना के बाद से मनहरण गंभीर से रूप से घायल होकर अचेत अवस्था मे गिर पड़ा | घटना की सूचना परिवार के लोगो ने 112  डायल की टीम को दिया| |  112 की टीम पकरिया पहुँची और युवक को तत्काल 112 पर डालकर परिजनों के साथ पामगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया|  घायल को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाने में आरक्षक पतिराम यादव क्र.  65  जनक कश्यप  क्र.  922 चालक  दिलीप कुमार का सरहानीय योगदान रहा ।

See also  छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निवास पर सीएम विष्णुदेव साय सुनेंगे लोगों की समस्याएं, जनदर्शन में होगा समाधान