Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला में आज से सभी नगरीय निकायों में लॉक डाउन लगा हुआ है। साथ ही अन्य जिला के आने-जाने पर बिना पास के प्रतिबंध लगा दिया गया है | जिसकी सतत निगरानी पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है |
मुलमुला थाना पुलिस अपने जिले के कुटीघाट सीमा पर अन्य जिले से आने जाने वाले लोगो के लिए सघन जांच कर रही है। थाना प्रभारी के पी टंडन ने बताया कि सुबह से ही यहाँ ड्यूटी कर रहे है और बिना वजह आने जाने वालों लोगो व बिना पास के सफर कर लोगो को कड़ी समझाइस दिया जा रहा है। साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा का भी लगाया गया है। जंहा सुबह से पुलिस के जवान तैनात है।
करूमहु फोरलेन टोल प्लाजा पर मुलमुला पुलिस की तैनाती
मुलमुला थाना के एसआई संतोष शर्मा ने बताया कि यहाँ पर सुबह से पुलिस स्टॉप के साथ ड्यूटी पर लगे हुए है। साथ ही आने जाने वाले लोगो का पास चेक किया जा रहा है। जो अनावश्यक आना जाना कर रहे है और बेवजह बिना पास के आवागमन कर रहे है उन्हें समझाइस देकर लौटा दिया जा रहा है। वही इस बीच बड़ी गाड़ियों पर भी नजर बनाए हुए है। और सभी तरह के वाहनों का चेक किया जा रहा है। लोगो से अपील है कि वो बिना वजह घर से न निकले शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करे।