जांजगीर में आज फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अकलतरा के मुरलीडीह के है संक्रमित 

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिले में आज फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जो अकलतरा के मुरलीडीह गांव के बताए जा रहे है |  जानकारी मिली है की मेकाहारा में 2 दिन पहले जिस बुजुर्ग मरीज की मौत हुई थी, उसके सम्पर्क में ये आए थे| स्वास्थ्य विभाग ने मुरलीडीह गांव में 39 लोगों का लिया था सैम्पल, 2 की रिपोर्ट आई है पॉजिटिव, 37 निगेटिव मिले थे |

जिले में कुल मरीज हुए 326, अब तक स्वस्थ हुए 273, जिले में 50 एक्टिव मरीज हैं|  41 मरीजों का दिव्यांग स्कूल के आइसोलेशन सेंटर में और 9 का एम्स रायपुर में इलाज चल रहा है|

See also  CG : शौच करने गई आदिवासी महिला से दो मनचलों ने की जबरदस्ती करने की कोशिश, अर्धनग्न कर वीडियो बनाकर किया वायरल