भारत भर मे सीएससी ओलंपियाड में जांजगीर के 10 वर्षीय देवांश ने छत्तीसगढ़ में जीता दूसरा स्थान

JJohar36garh News|CSC द्वारा देशभर में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में और जांजगीर जिले अकलतरा ब्लाक के 10 वर्षीय छात्र ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

ज्ञात हो कि इस वर्ष सीएससी की ओर से ओलंपियाड एग्जाम की अच्छी शुरुआत की गई, जिसमें कक्षा 3 से बारहवीं तक के सभी बच्चे भाग ले सकते थे इस तारतम्य में हमारे जिला जांजगीर से कक्षा तीसरी का विद्यार्थी मिस्टर देवांश सोनी पिता शैलेंद्र सोनी  पूरे राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 21 हजार नगद केस व टेबलेट इनाम के रूप में पाया. जिला  सीएससी के प्रमुख अधिकारी श्री संतोष सितारे जी ने  इसे गौरव व  प्रतिष्ठा का विषय बताया |
उसके साथ ही साथ जिले के समस्त ग्राम पंचायतो मे न्युक्त csc के संचालको को कहा की आपने अपने क्षेत्र मे इस बार के ओलम्पियाड और बेसिक कंप्यूटर  कोर्स को अधिक से अधिक संख्या मे ग्रामीण / शहरी  क्षेत्रों के बच्चों को कराये ताकि उनको कंप्यूटर का अच्छी ज्ञान हो ताकि उनके भविष्य मे CBT एग्जाम दिलाने मे कोई परेशानी ना और उनको अच्छी ज्ञान हो इसी लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ने एक पहल की जिसमे जिले के 3 री कक्षा के  10 साल के देवांश ने प्रदेश मे द्वितीय स्थान प्राप्त किये जिले मे उत्साह की लहर है l

See also  BJP की राज्यसभा में घटी ताकत, पर एक गुड न्यूज; एक साथ मिलेंगी 8 सीटें