जांजगीर में दो ट्रेक्टर और 272 कट्टा धान जप्त, अवैध परिवहन और भण्डारण पर कार्रवाई

0
444

Johar36garh (Web Desk)| प्रदेश में धान के अवैध परिवहन और भण्डारण पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा के ग्राम पंचायत सतगढ़ क्षेत्र में अवैध परिवहन करते पाए जाने पर दो ट्रेक्टर और 272 कट्टा धान जप्त किया गया है। मालखरौदा तहसीलदार ने बताया कि ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 11 डी 4123 से बिना वैध कागजात के परिवहन करते पाए जाने पर 122 कट्टा धान जप्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम भांठा में विरेन्द्र राठिया से सोल्ड ट्रेक्टर में 150 कट्टा धान कागजात के आभाव में जप्त किया गया है। दोनों प्रकरणों मंे मण्डी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।