पामगढ़ में झमाझम बारिश, विभाग ने दी थी चेतावनी, Video

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिले के पामगढ़ में गुरुवार की सुबह जमकर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई |  मौसम विभाग ने भी बारिश की चेतावनी दी थी |  मौसम विभाग ने 14 मार्च तक लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव दिखा था। मौसम में ये बदलाव 14 मार्च तक लिए महसूस किया जायेगा। पिछले 24 घंटे में उत्तर और पूर्व मध्यप्रदेश के अलावे छत्तीसगढ़ में बारिश हुई थी। छत्तीसगढ़ के जिन जिलों में बारिश की चेतावनी दी गयी है, उनमें बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सूरजपुर और सरगुजा में 11 से 14 मार्च तक बूंदाबांदी होती रहेगी। वहीं बारिश के साथ ओले और सर्द हवाओं की भी चेतावनी दी गयी है।

Join WhatsApp

Join Now