Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिले में एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित मिली है जो 25 मई को दिल्ली से चांपा पहुंची थी|जिसके बाद उसे जांजगीर के खोखसा क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराया गया था|
स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और महिला को हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही है या महिला नवागढ़ के ग्राम पेंड्री की रहने वाली है वर्तमान में खोकसा क्वॉरेंटाइन सेंटर में 70 मजदूर रह रहे हैं|
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/jhulan-rojgar-sahayak/