Johar36garh (Web Desk)|कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में आज कुल नए 1157 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर से 401, दुर्ग से 172, राजनांदगांव व बिलासपुर से 66-66, बस्तर से 59, धमतरी से 44, सुकमा से 43, जांजगीर-चांपा से 41, रायगढ़ से 40, महासमुंद व कांकेर से 27-27, नारायणपुर से 23, कबीरधाम व बीजापुर से 21-21, गरियाबंद से 18, बालोद व कोरिया से 15-15, बलौदाबाजार से 14, सरगुजा से 09, बेमेतरा से 08, मुंगेली व जशपुर से 07-07, कोरबा व दंतेवाड़ा से 04-04, सूरजपुर से 03, कोण्डागांव से 02 | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 560273 (RTPCR – 368116 + TrueNat – 35405 + Rapid Antigen Kit – 156752) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 28390 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 15818 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 12313 मरीज सक्रिय हैं। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 2648998 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 752424 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 62550 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।


आज राज्य में कुल 1,157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 709 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 12,313 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/b6vsZKuYPI
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 29, 2020