Johar36garh (Web Desk)|कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 2438 नए मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर से 715, बिलासपुर से 209, राजनांदगांव से 288, दुर्ग से 231, रायगढ़ से 26 , बीजापुर से 33 , बलौदाबाजार से 76 , जांजगीर-चांपा से 106 , मुंगेली से 02 , कोरबा से 39 , बालोद से 75, महासमुंद से 41 व सूरजपुर से 30 , धमतरी से 56, गरियाबंद से 54 , कांकेर से 16 , सुकमा से 56 ,सरगुजा से 57 और कोण्डागांव से 26 , कबीरधाम से 68 , बलरामपुर से 09, जशपुर से 40 व नारायणपुर से 34, कोरिया से 50 व दंतेवाड़ा से 19, बस्तर से 60 , बेमेतरा 13,व अन्य राज्य से 09 मरीज शामिल है| आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
