Saturday, December 7, 2024
spot_img

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर आयोजित होगा ‘युवा महोत्सव‘

जांजगीर-चांपा : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन एक नवंबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने युवा महोत्सव आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।


खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय जांजगीर में 23 नवंबर से 24 नवंबर तक होगा। नगर पालिका के सांस्कृतिक भवन, तुलसी भवन, डाईट हाल एवं हाई स्कूल मैदान में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें। जिसमें लोक नृत्य, लोक गीत, एंकाकी नाटक, सुआ नृत्य, कर्मा नाचा, राऊत नाचा, पंथी नृत्य, कत्थक नृत्य, शास्त्रीय गायन, तबला वादन, बांसुरी वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, फुगड़ी, गेड़ी एवं भौरा आदि विधाओं को सम्मिलित किया गया है। विकासखण्ड स्तरीय आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी कलाकार अथवा दल को जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल अथवा कलाकार 12 जनवरी से 14 जनवरी 2020 तक प्रस्तावित राज्य युवा महोत्सव में शामिल हो सकेंगे

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles