Janjgir : नहर मे मिली अज्ञात युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

JJohar36garh News| जांजगीर जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह नहर मे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनादाह के बड़े नहर मे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला।

ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह गांव के ग्रामीण जब टहलने व नित्यकर्म के लिए खेतों की तरफ निकले तो नहर के पास लगभग 30 वर्षीय युवक का नहर पर शव पाया गया। घटना कि सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की, लेकिन काफी देर तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगो कि भारी संख्या मे भीड़ जुट गयी पुलिस ने आसपास के लोगों से आवश्यक पूछताछ के साथ ही शव के शिनाख्त में लगी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है फिर इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

See also  CG : लड़की को हुआ प्यार, लड़के ने किया इंकार, फिर देखें क्या हुआ