Janjgir : पत्नी और बच्चों को बाहर भेज, कमरे में लगा ली फांसी, जाँच में जुटी पुलिस

0
2710

जांजगीर जिला के नवागढ़ में आज एक युवक ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों को घुमने भेज, घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना नवागढ़ थाना के ग्राम कटौद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे ग्राम कटौद निवासी शिव शंकर सारथी उम्र 38 साल की लाश घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिली है। जिसे पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ग्राम के सरपंच राम सरकार रात्रे ने बताया कि मृतक की मां और भाई कमाने खाने के लिए दीगर राज गए हुए हैं, घटना सुबह 4 बजे की है| मृतक आर्थिक रूप से कमजोर था|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे के आसपास मृतक आपके दोनों बच्चे और पत्नी को उठाया और बाहर घूमने जाने के लिए कहा| बच्चे आसानी से चले गए किंतु पत्नी को कुछ शक हुआ, जिस पर पत्नी नहीं जाने की बात कहने लगी | जिस पर मृतक ने पत्नी को कमरे से धक्का दिया और घर से बाहर निकाला| फिर कमरे की कुंडी अंदर से लगा दी| पत्नी को शक हुआ तो उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी| जब तक वह घर पहुंच पाती तब तक मृतक फांसी के फंदे पर झूल चुका था।