Friday, November 22, 2024
spot_img

जशपुर के नागलोक में देशी तरीके से लॉक डाउन, जरूरतमंदों के लिए राशन पानी और ईलाज के भी हो रहे इंतज़ाम

Johar36garh (Web Desk)| जशपुर जिले के गावों में ग्रामीणों ने लॉक डाउन करने का अजीब फार्मूला निकाला है। हमारे पास जो तस्वीरें आयी हैं दरअसल ये तस्वीरें जिले के फरसाबहार याने नागलोक की हैं। बाबू साजबहार और भेजरी डाँड़ के ग्रामीणों ने गांव में प्रवेश करने वाली सड़को के मुहाने पर अब बैरियर लगा दिया है ताकि दूर दराज से आ रहे लोगों की सही जानकारी मिल सके और यह पता लग सके कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी या वे बीमार तो नही है।

ऐसा करने से पहले ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा एक आपात बैठक बुलाई गई और बैठक में बाहर से आ है लोगो को चिन्हित करने का ये फार्मूला अपनाया गया।
बाबू साजबहार के उपसरपंच मनोज पांडेय ने बताया कि बैठक में आये सभी लोगों को 2 -2 मीटर की दूरी पर बैठाया गया और सभी को बाहर से आ रहे लोगो, उनके स्वास्थ एवं लॉक डाउन के चलते राशन पानी की हो रही समस्याओं से पंचायत को तत्काल अवगत कराया जाय ताकि कोई भी आदमी राशन पानी का मोहताज न हो और स्वस्थ रहे ।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles