Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ जशपुर जिले में 13 वर्षीय नाबालिग कोरवा किशोरी के साथ अनाचार का मामला सामने आया है। आरोपी बीते कई माह से किशोरी का शोषण किया। इसके बाद जब पीड़ित बच्ची गर्भवती हो गयी तब आरोपी ने बच्ची को उसके घर छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र के नटकेला निवासी पूसे राम सरगुजा जिले के एक गांव से नाबालिग किशोरी को अपने यहां घरेलू काम करने के लिए लाया था, इस दौरान उसने किशोरी के साथ लंबे समय तक अनाचार किया। जिसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने बच्ची को उसके गांव जाकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
किशोरी की हालत देखकर परिजन हैरान हो गए। परिजनों ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी। इसके बाद परिजन व चाइल्ड लाइन की शिकायत पर बगीचा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।