Sunday, September 15, 2024
spot_img

प्यार में असफल युवक ने लगाई फांसी 

जशपुर | प्रेम  में असफल युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |  युवक ने प्रेमिका के घर के पास ही एक बरगद के पेड़ पर फांसी लगा ली | पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. मामला बगीचा थाना क्षेत्र है | बगीचा पुलिस थाना से मिली जानकारी के मुताबिक चिरपारा गांव में जनक राम उर्फ बबलू साय का शव बरगद की पेड़ पर लटका मिला. मृतक के करीबियों से पूछताछ में पता चला कि वह प्रेम में असफल होने के बाद से डिप्रेशन में था. घटनास्थल से करीब 150 मीटर की दूरी पर ही उसकी प्रेमिका का घर था. मृतक अपनी प्रेमिका को पत्नी मानकर पिछले एक साल में दो से तीन बार अपने घर ले आया था, लेकिन यह बात युवती के परिवार वालों को नागवार गुजरी थी. वह जबरदस्ती युवती को अपने साथ वापस लेकर चले गए. बताया जाता है कि इससे वह परेशान था.
पुलिस के मुताबिक, बबलू के पड़ोसियों ने पूछताछ में बताया कि बीते 21 अक्टूबर को वह काफी परेशान था. उसने लोगों से कहा था कि ‘कल मैं नहीं रहूंगा’. इसके बाद उसका शव पेड़ से लटका मिला. शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. इस बीच, पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि युवक के प्रेम सबंध से उसके परिवार वालों को कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन युवती के परिजन इससे काफी नाराज थे.  

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles