जाति प्रमाण-पत्र बनाना हुआ आसान, कार्यालय के चक्कर से मिलेगी छुटकारा

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में जाति प्रमाण पत्र बनवाना आसान होगा। इस योजना के तहत घर के किसी भी सदस्य का अगर पहले से ही जातिप्रमाण पत्र है, तो बाकि सदस्यों को पटवारी और अन्य सरकारी कार्यालयों का चक्कर प्रमाणपत्र बनने के लिए काटना नहीं होगा।
मिली जानकारी के अनुसार अगर घर में किसी भी एक सदस्य का अगर जाति प्रमाण और निवास प्रमाण पत्र बना होगा तो उसी को आधार मानते हुए घर के सभी सदस्यों के नाम से जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
इसकी शुरुआत में इस योजना को कबीरधाम जिले के दो गांवों में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। अगर यह सफल होता है तो आने वाले कुछ ही दिनों में पूरे जिले में इसी आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। ऐसे में हर साल स्कूल खुलने के समय और किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने पर घर के हर सदस्य को एक ही वर्तनी से गुजरना पडता है, जिससे इस लंबी प्रक्रिया से छूटकारा मिलेगा।

Join WhatsApp

Join Now