पामगढ़ में युवक ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ मुलमुला के ग्राम पंचायत जेवरा मे एक ब्यक्ति ने फांसी लगाकर अपना इहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है|

मुलमुला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष कुमार कश्यप पिता स्व मेलाराम कश्यप उम्र 37 वर्ष  रोजाना की तरह खाना का अपने कमरे मे सो जाता था कि सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि मृतक ने घर के रसोई में बने छत के पाटी पर गमछा युक्त डोरी से फ़ांसी लगा हुआ था । सुबह जब मृतक की पत्नी सो कर 5 बंजे उठी तो देखी पति का लाश फंदा पर झूल रहा था । तब पत्नी ने अपने परिजन व देवर को घटना के बारे में बताई । उन्होंने इसको सूचना पुलिस को दी | सूचना पर पुलिस पहुचकर शव को उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है।

See also  कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश, स्टेट्स हुई जानकारी, कारण जानने में जुटी पुलिस