Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम पंचायत जेवरा के क्वारंटीन सेंटर में गुरुवार की शाम एक महिला बेहोश हो गई | मजदूरों के हंगामे के बाद सेंटर का गेट खोला गया| जिसके बाद उसे 108 की मदद से पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ उपचार के बाद महिला को वापस क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया|
जेवरा के शासकीय हाई स्कूल को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है, यहाँ पर 97 लोगों को रखा गया है| गुरुवार की शाम लगभग 6:30 बजे के आस-पास महिला तबियत बिगड़ने लगी, मजदूर दरवाजा खोलने के लिए आवाज देते रहे लेकिन वहाँ मौजूद लोगों ने ध्यान नहीं दिया | इस बीच महिला बेहोश हो गई, मजदूरों का हंगामा देखकर सकते में लोगों ने स्कूल का गेंट खोला| जिसके बाद महिला को बेहोशी की हालत में स्कूल से बाहर निकला गया | फिर 108 को फोन लगाकर एम्बुलेंस बुलवाया गया | जहाँ से उसे पामगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया |