JJohar36garh News|जांजगीर-चाम्पा जिला में झाड़ फूंक के चक्कर में एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई | बच्ची को खेलने के दौरान बिच्छू ने डंक मार दिया था | इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है|
मिली जानकारी के मुताबिक बाराद्वार थाना क्षेत्र के डूमरपारा गांव के सन्तोष बंजारे की 3 साल की बेटी संध्या, अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी, तभी उसे बिच्छू ने डंक मार दिया. इसके बाद परिजन ने बच्ची का झाड़फूंक से इलाज कराया, कुछ देर बाद लड़की ने उल्टी करनी शुरू कर दी. यहां मासूम ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया. प्रकरण में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.