झलमला के कुड़ियापारा बस्ती में लगा ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष 

Johar36garh (Web Desk)| अकलतरा के ग्राम झलमला के कुड़ियापारा बस्ती में आए दिन बिजली की समस्या होती रहती थी, जिसे देखते हुए जिला पंचायत सदस्य ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की, विद्युत अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यहां नया ट्रांसफार्मर लगवाया है| जिस पर कुड़ियापारा झलमला बस्ती के निवासियों ने जनप्रतिनिधि और विद्युत विभाग के अधिकारी के प्रति आभार जताया है |

अकलतरा के ग्राम झलमला के कुड़ियापारा बस्ती में नया विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। कई वर्षी से झलमला में विद्युत आपूर्ति के अनुरूप ट्रांसफार्मर नही लगा हुआ था|  जिससे ग्राम वासियो को बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था, बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई सहित खेतो में पानी न पहुँचने से फसलों को नुकसान व  बिजली से जुड़ी काम आए दिन अधूरा ठप पड़ा रहता था| इस मामले को लेकर झलमला के ग्रामीण सहित सरपंच ने जिला पंचायत सदस्य सुष्मीता सुमित सिंह को ट्रांसफार्मर लगवाने का शिकायत किया था|  

जिला पंचायत सदस्य ने अपने पत्र में  विद्युत विभाग को लेटर लिखा था जिसपर सबस्टेशन नरियरा के कनिष्ठ यंत्री नंदलाल भारद्वाज ने अपने संज्ञान पर लेते हुए  5  दिनों के अंदर पुनः नवीनीकृत ट्रांसफार्मर लगवाया गया|  अब कुड़ियापारा  झलमला के सभी ग्रामीणों में हर्ष ब्याप्त है|  कुड़ियापारा झलमला बस्ती के निवासियों ने जनप्रतिनिधयों और विद्युत विभाग के अधिकारी के प्रति आभार जताया है |
झलमला के कुड़ियापारा बस्ती में लगा ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष 

Join WhatsApp

Join Now