Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिले में झीरम घाटी घटना की सातवीं बरसी पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा 25 मई को सुबह 11.00 बजे शहीद स्मारक में जांजगीर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां शहीद नेताओं की शहादत को स्मरण करने एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया जावेगा।
जिलाध्यक्ष सहित सभी प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न होगा ।
25 मई 2013 को तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष शहीद स्वर्गीय नंद कुमार पटेल की अगुवाई में निकाली गई परिवर्तन यात्रा के दौरान सुकमा जिले के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में प्रदेश कांग्रेस केअग्रिम पंक्ति के नेतागण स्वर्गीय नंद कुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल, पूर्व विधायक उदय मुदलियार सहित 30 कांग्रेसजनों शहीद हुए थे, जिनकी याद में नगर कांग्रेस कमेटी यह कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है नगर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया ने बताया की कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे|
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/bhatke-prawashi-majdur-ko/
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/bachchi-apolo-shipt/
https://johar36garh.com/national-news/5-kilo-chawal/