जिला पंचायत सदस्य ने दिया 1 माह का वेतन प्रधानमंत्री केयर फंड में

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के सदस्य श्रीमती सुष्मिता सुमित प्रताप सिंह ने अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है| उन्होंने वायरस से लड़ने वाले डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी , पुलिसकर्मी, विद्युत कर्मी, सफाई कर्मी और प्लांट में काम करने वाले मजदूरों कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है | साथ ही लोगों से अपील की है कि वह शासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें| उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र में इस त्रासदी में प्रभावित लोगों की लगातार मदद कर रही हैं कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क का वितरण, सैनिटाइजर का छिड़काव और जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया जा रहा है|  उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में आने वाले केएसके महानदी पावर प्लांट और लाफार्ज सीमेंट प्लांट के जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया| 

Join WhatsApp

Join Now