Johar36garh News|मरवाही उप चुनाव से बहार होने के बाद जोगी परिवार का रुख आक्रमक होगा या नरम रहेगा इस संशय की स्थिति बनी हुई थी | शुक्रवार को धर्मजीत सिंह और रमन सिंह की मुलाकात ने चुनाव का रुक ही पलट दिया | JCCJ अब बीजेपी के समर्थन में आ गई है | अमित जोगी ने भी इसका एलान कर दिया है | जो कांग्रेस को परेशान कर सकती है |
2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे को देखें तो जनता कांग्रेस को 49.64% वोट मिले थे | कांग्रेस को महज 13.43%, जबकि बीजेपी 18.49% के साथ दूसरे नंबर पर थी | यदि जनता कांग्रेस के मतदाताओं का रुख बीजेपी की ओर जाता हैं तो कांग्रेस के लिए जीत आसान नहीं होगी |जोगी परिवार के चुनाव से बाहर होने के बाद कोई विकल्प भी नहीं बचा था |
मिली जानकारी के अनुसार देर रात भाजपा नेताओं से JCCJ नेताओं ने मुलाकात की थी और विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और छत्तीसगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष रमन सिंह के साथ खास मुलाकात के बाद विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और सचिव राजेंद्र राय ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन करने का निर्णय लिया है।
अमित जोगी ने ये कहा है कल देर रात मुझे मेरे विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह और विधायक दल के सचिव राजेंद्र राय ने जानकारी दी कि उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी गम्भीर सिंह का समर्थन करने का निर्णय ले लिया है. प्रमोद शर्मा और अधिकांश पार्टी कार्यकर्ता भी इस बात पर अपनी सहमति दे चुके हैं. मेरी भाजपा के किसी नेता से आज तक इस सम्बंध में सीधा संवाद नहीं हुआ है, पर मैं अपनी पार्टी के नेताओं की इस राय से पूर्ण रूप से सहमत हूँ. ऐसे में आज मेरे सामने एक ही विकल्प है: मैं अपने स्वर्गीय पिता से स्वर्गवास के बाद उन्हें अपमानित कर रहे कांग्रेस के लोगों के विरुद्ध में वोट देने मरवाही के मेरे परिवार से हाथ जोड़के न्याय देने की अपील करता हूँ|