जल्द ही JCCJ को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा। अमित जोगी Amit Jogi ने X पोस्ट में यह जानकारी दी और लिखा, सागौन बंगला रायपुर को मैंने 8 अप्रैल और मरवाही सदन बिलासपुर को 10 मई को सरकार को सरेंडर कर दिया है।जिन लोगों में थोड़ा सा भी भ्रम था कि वर्तमान छग बीजेपी सरकार का जोगी परिवार कृपापत्र होगा,उनको इस भ्रम को तोड़ देना चाहिए। भाजपा और जोगी कांग्रेस का दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।
इसे भी पढ़े :-जांजगीर : सड़क किनारे किनारे पिकअप खड़ीकर सो रहे चालक और हेल्फर से लूट, मारपीट कर लुटे 1.10 लाख, 6-7 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मेरी लड़ाई कांग्रेस के ख़िलाफ़ नहीं थी बल्कि उसे अपना प्राइवेट फर्म बनाने वाले एक नेता विशेष के विरुद्ध थी।अगले पाँच साल हम दोनों राष्ट्रीय दलों के विरुद्ध जमीनी लड़ाई- और विशेषकर उनके द्वारा हमारे खनिज संसाधनों को बेचने और सांप्रदायिकता की राजनीति फैलाने के ख़िलाफ़- निरंतर चलती रहेगी। नई पीढ़ी को हम छत्तीसगढ़ का सुनहरा सपना साकार करने के लिए अगले पाँच वर्षों में लोगों के बीच नई ऊर्जा के साथ स्वर्गीय श्री अजीत जोगी की “छत्तीसगढ़-प्रथम” विचारधारा को लेकर नई टीम के साथ जाएँगे और JCCJ का नया प्रदेश अध्यक्ष जोगी परिवार से नहीं होगा।
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में सवारी बस ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत, 2 की हालत गंभीर
मैं पार्टी अध्यक्ष नहीं, बल्कि एक आम कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के लिए काम करूँगा। समय मेरे पास है,मुझे संबल पार्टी के कार्यकर्ता देंगे और छत्तीसगढ़ की जनता अन्य राज्यों की तरह हमें आज नहीं तो कल सफलता देंगे ताकि हम स्वर्गीय जोगी जी का सपना अपने जीवनकाल में चरितार्थ कर सकें।अमित जोगी न झुका है, न रुका है और न ही थका है।
इसे भी पढ़े :-CG : प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, जाति बंधन की वजह से परिवार शादी को नहीं था राजी
सागौन बांग्ला रायपुर को मैंने ८ अप्रैल और मारवाही सदन बिलासपुर को १० मई को सरकार को सरेंडर कर दिया है।जिन लोगों में थोड़ा सा भी भ्रम था कि वर्तमान @BJP4CGState सरकार का जोगी परिवार कृपापत्र होगा,उनको इस भ्रम को तोड़ देना चाहिए।भाजपा और जोगी कांग्रेस का दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं… pic.twitter.com/g33IUglK4S
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) June 19, 2024
इसे भी पढ़े :-सो रहे पति को टांगी से काटा, प्रेम विवाह के पत्नी पर करने लगा था शक