Johar36garh (Web Desk)|Johar36garh News के संपादक बसंत खरे ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ पहुंचकर कोरोना टेस्ट कराया | जिसे जांच के लिए जांजगीर कोविड हॉस्पिटल भेजा गया था | जहाँ से शुक्रवार को रिपोर्ट आई | जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है |
आपको बता दे की लॉक डाउन के दौरान से हमारी News टीम संपादक साथ के लगातार पामगढ़, अकलतरा, नवागढ़, जैजैपुर, मस्तूरी, बिलासपुर, सीपत सहित जांजगीर और बिलासपुर जिला के बहुत सारे क़्वोरेन्टाइन सेंटर पहुंचकर मजदूरों का हाल जाना था | इन सभी को ध्यान में रखकर टेस्ट कराया गया | आवश्यता महसूस होने पर टीम के अन्य सदस्यों का भी टेस्ट कराया जाएगा |