Johar36garh (Web Desk)| बिलासपुर जिला के अंतिम छोर जोंधरा के ग्राम पंचायत भवन में रेत से भरी हाइवा जा घुसी, जिससे पंचायत भवन पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया| घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया | घटना शुक्रवार की बताई जा रही है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोन्धरा में बीते शुक्रवार को रेत से भरा हुआ हाइवा जोन्धरा से आते हुए अनियंत्रित होकर जोन्धरा के पंचायत भवन में घुस गया,जिसके कारण पंचायत भवन का सामने का हिस्सा पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया है,और बिजली का खंभा भी टूट गया है। बताया जाना है की पास के गांव से ही रेत का उत्खनन होता है जहाँ से लगातार भारी वाहन का लगातार आना जाना होता रहता है,जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।यह हाइवा भी वही से रेत लेकर आ रहा था,जिससे दुर्घटना घटी गयी।
घटना के समय पंचायत भवन में किसी के नही रहने से कोई हताहत नही हुआ। लेकिन यह दुर्घटना बड़ा रूप भी ले सकती थी क्योंकि पंचायत भवन जोंधरा में प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बनाया जाता है| यहाँ सुबह से शाम तक लोगो की उपस्थिति रहती है ।
वही इस पूरे मामले में जोन्धरा सरपंच उतरा का कहना है कि गाड़ी मालिक से अभी बात चल रही है या तो वो इसको बनवा कर देंगे या हमको इसका हर्जाना देंगे। जिससे इसकी मरम्मत कराई जा सके मालूम हो कि हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग निकला है। शुक्रवार को जोन्धरा ग्राम पंचायत भवन समय रेत से भरा हाइवा घूस गया ।इससे पंचायत भवन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।हाइवा जिस समय पंचायत भवन में घुसा उस समय वहां कोई भी नही होने से बड़ा हादसा टल गया।