जुआरियों के बीच चाकूबाजी..एक की हत्या

रायपुर। राजधानी में बीती रात जुआरियों ने शराब के नशे में अपने ही दोस्त की चाकू घोपकर हत्या कर दी है। हत्या जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद के चलते हुई है। मामला देवेंद्रनगर होटल पुनीत के पूछे गंगानगर इलाके का है। देर रात इलाके में प्रिन्स अग्रवाल 24 वर्ष निवासी मोवा और पंडरी में कपड़े की दुकान में काम करता है। घटना के बारे में पुलिस को सूचना सुबह मिली है। बताया जा रहा है आरोपी दुर्गा नगर इलाके के है।

जुआरियों के बीच चाकूबाजी..एक की हत्या

Join WhatsApp

Join Now