Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत जुहली के प्रथामिक शाला के प्रधानपाठक शिक्षको व स्व सहायता समूह के सदस्यों ने बच्चो को उनके घर घर जाकर सूखा राशन का वितरण किया। कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमण के दौर में सोशल डिस्टेंस को ही सबसे कारगर उपाय माना जा रहा है और यही कारण है कि पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है । स्कूलों में भी बच्चे इकट्ठा न हो इसलिए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है और प्रधानाचार्य को आदेश दिया गया है कि वे मध्यान्ह भोजन का राशन बच्चों के घरों तक पहुंचाए।

शासन के आदेश के बाद से ही विकासखंड के संकुल धनियां के विभिन्न शालाओ सहित ग्राम पंचायत जुहली के प्रथामिक शाला के प्रधानपाठक शिक्षको व स्व सहायता समूह के सदस्यों ने सूखा राशन का वितरण किया। जुहली के प्रभारी प्रधानपाठक एस डी भारद्वाज ने अपने साथी शिक्षको के साथ मिलकर अपने शालाओ के बच्चो को उनके घर घर जाकर कड़ी धूप में छात्रों व उनके परिजनों तक सूखा राशन पहुचाने का काम किया । शिक्षको व स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बाकायदा ट्रेक्टर में राशन सामान एक साथ लेकर सोशल डिस्टेंस की सावधानी रखते हुए गांव के अंतिम छोर में रहने वाले छात्रों तक राशन पहुँचाया गया। इस बीच प्रभारी प्रधान पाठक एस डी भारद्वाज ,शिक्षक पालक राम पटेल, सरपंच त्रिभूवन सिंह पोर्ते पंचगण साथ ही ज्योति गंधर्व एवं स्व सहायता समुह के अध्यक्ष श्रीमती केजाबाई एवं समस्त रसोईया शासकीय प्राथमिक शाला जुहली शामिल थे।