महिला अपने 2 बेटियों के साथ मालगाड़ी के सामने कूदी, माँ व 4 साल की बेटी की मौत, 1 साल की बेटी गंभीर

0
1265

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के बशारतगंज में एक महिला अपनी दो बेटियों को साथ लेकर चलती मालगाड़ी के आगे कूद गई, जिससे महिला और उसकी एक बेटी की जान चली गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी है कि बशारतगंज क्षेत्र की रहने वाली गंगा देवी (26) का सोमवार को शराब के लती अपने पति बृजेश से पीने की आदत को लेकर झगड़ा हो गया।

जिसके बाद सोमवार की शाम अपने पति से गुस्सा होकर गंगा देवी अपनी दोनों बेटियों को लेकर गांव के रेलवे क्रॉसिंग पर गई और एक मालगाड़ी के आगे कूद गई। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मालगाड़ी की चपेट में आने से गंगा देवी और उसकी चार वर्षीय बेटी अंशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटी ललिता (एक साल) गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

राज कुमार अग्रवाल ने आगे बताया कि गंगा का अपने पति बृजेश से शराब को लेकर अक्सर विवाद होता था। इसके अलावा उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी और शराब में पैसे खर्च होने के चलते गंगा के लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया था।(Agency)