Monday, December 23, 2024
spot_img

जांजगीर में नहर में गिर युवक को बचाने कूदा, नहीं बचा पाया अपनी भी जान, दोनों शव बरामद

जांजगीर जिला में नहर के पानी में डूबने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक रवि शंकर श्रीवास्तव घर से खाना लेने के लिए निकला था। जो राधा कृष्ण मंदिर के पास नहर के डिवाइडर से टकराकर नहर में गिर गया। जिसे बचाने के लिए विजय देवांगन पिता स्वर्गीय मनहरण देवांगन उम्र 18 वर्ष निवासी नहर पानी में उतर गया। रवि शंकर को बचाने के प्रयास में स्वयं भी उसके साथ बह गया। परिजन की सूचना पर गुम इंसान काम किया गया।

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में गोबर बीनने गई महिला से ढाबा के अंदर ले जाकर मारपीट, समझाने गए बेटे को भी पिटा

जाकर पुलिस द्वारा पातासाजी की जा रही थी। इस दौरान रवि शंकर श्रीवास्तव का शव केंद्रीय विद्यालय के पीछे सकरी नहर खोखरा में मिला और विजय देवांगन का शव पानी में तैरता हुआ धुरकुट से भैंसदा रोड के नहर में मिला है। जिसकी पंचनामा कार्यवाही कर पुलिस द्वारा अग्रिम जांच की जा रही है।
मृतकों के नाम
(01) रवि शंकर श्रीवास्तव पिता कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव उम्र 33 वर्ष निवासी सिंचाई कॉलोनी जांजगीर
(02) विजय देवांगन पिता स्वर्गीय मनहरण लाल देवांगन उम्र 18 वर्ष निवासी जांजगीर राधा कृष्ण मंदिर खडपड़ी पारा

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles