जबलपुर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में जूनियर और सीनियर छात्र आपस में भिड़ गए। इस दौरान छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। छात्रों ने एक-दूसरे को जमकर लाठी-डंडों से पीटे। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद सड़क तक पहुंच आया। छात्रों के दो गुटों में बीच जमकर लाठी-डंडे चले। बताया जा रहा है कि सीनियर छात्रों ने छात्रावास में घुसकर तोड़फोड़ भी की है। रांझी थाना पुलिस ने मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।