Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले जैजैपुर जुनवानी की खेत में बुधवार को एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला| यहाँ खेत की एक जगह पर खुदाई की हुई मिली साथ ही वहाँ पर पूजा की सामग्री भी पड़ी थी | किसी अनहोनी के शक में एसडीएम और पुलिस की निगरानी में उस जगह की खुदाई की गई | किन्तु पूजा सामग्री के आलावा वहाँ कुछ नहीं मिला |
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लकड़ी लेने के लिए एक ब्यक्ति खेत की ओर गया था, जब वह खेत में खुदाई और पूजा सामग्री दीया, कपूर, पीली चांवल, फूल आदि देखा| यह देखकर उस ब्यक्ति के हाथ-पैर फूल गए और वह तत्काल गांव के सरपंच रामनाथ और कोटवार को इसकी जानकारी दी | यह खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गई | गांव के लोग मौके पर पहुंचने लगे | प्रथम दृश्या से यह मामला किसी मनोकाना से जुड़ा हुआ लग रहा था, साथ जादू- टोना एवं गंगार की आशंका से भी ईंकार नहीं किया जा सकता था लिहाजा सरपंच ने इसकी सूचना उच्च अधिकारीयों को दी |
सूचना पर एसडीएम और थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची | इसकी उपस्थिति में उक्त स्थान की खुदाई की गई | जिस पर पूजा के अन्य सामग्री मिलते चली गई | पूरी तरह से खुदाई के बाद जब कुछ अनहोनी वस्तु नहीं मिला तब सभी ने राहत की सांस ली |
आकाश जाटवर की रिपोर्ट