जांजगीर : भीम आर्मी के 6 घंटों के संघर्ष के बाद मिला न्याय, 8 लाख मुआवजा देने को राजी हुआ संचालक

जांजगीर जिला के नेताजी फर्नीचर दुकान में काम के दौरान हुए हादसे के बाद इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद हुए चक्काजाम 6 घंटे बाद समाप्त हुआ | चक्काजाम के चलते आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था| जिसको देखते हुए मौके पर राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे | करीब 6 घंटे की बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया.

सहमति के तहत फर्नीचर संचालक द्वारा मृतक हरिचरण प्रधान के बच्चों के नाम पर 8 लाख रुपये की एफडी कराई जाएगी, इसके अलावा मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये नगद सहायता राशि भी दी गई है, प्रशासन की समझाइश के बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटाया और यातायात बहाल किया गया, फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है.

 

इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी परिजनों ने दुकान के संचालक को दी, लेकिन उनकी ओर से कोई सार्थक प्रतिक्रिया नहीं आई| इससे आक्रोशित परिजन और भीम आर्मी  नेताजी चौक पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया | भीम आर्मी मृतक के परिजनों को  50 लाख रुपये मुआवजा देने के साथ-साथ मृतक के बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने की मांग की है.

See also  छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ कमजोर, सरगुजा संभाग में होगी झमाझम बारिश

जानकारी के अनुसार खोखसा निवासी हरिचरण प्रधान, जो पिछले करीब 10-12 वर्षों से नेताजी फर्नीचर संस्थान में कार्यरत था, 2 माह पूर्व काम के दौरान सीढ़ी से फिसल गया। हादसे में उसके पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया गया| वहां कुछ सप्ताह इलाज कराने के बाद चांपा स्थित नायक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। काम के दौरान घटना होने के बाद भी दूकान संचालक द्वारा इलाज का पूरा खर्च भी नहीं उठाया गया | जबकि इलाज में 3 लाख रुपए से भी अधिक लग चुके है| आज दोपहर 12 बजे के आसपास इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अस्पताल में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद परिजन शव को लेकर घर पहुंचे और दुकान के संचालक से परिजनों ने इसकी जानकारी दी, लेकिन उनकी ओर से कोई सार्थक प्रतिक्रिया नहीं आई| यह बात सुनकर परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने इसकी जानकारी भीम आर्मी को दी | जिसके बाद परिजन शव को नेताजी फर्नीचर के सामने और बाद में नेताजी चौक पर पहुंच गए,  जहां उन्होंने सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों के साथ गांव के अन्य लोग और भीम आर्मी के सदस्य भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए नेताजी चौक पर आवागमन बाधित रहा और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा.

See also  पामगढ़ का युवक जांजगीर में लहरा रहा था तलवार, घेराबंदी कर पकड़ा पुलिस ने

परिजनों का आरोप है कि फर्नीचर संस्थान के संचालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। वे मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं और मांग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कह रहे हैं, सूचना मिलते ही जांजगीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देने में जुटी है। प्रशासन द्वारा बातचीत के जरिए समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई थी |

 

 

जांजगीर : काम के दौरान हुए हादसे के बाद घायल कर्मचारी की मौत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन, भीम आर्मी ने सम्हाला मोर्चा