JJohar36garh News|जांजगीर जिले के मुख्य मार्ग में बीते रात कपड़े और जूते की अस्थाई दुकान में आग लग गयी जिससे दुकान संचालक को भारी भरकम नुकसान हुआ है।
बता दे कि दुकानदार अपना ब्यवसाय सड़क किनारे तंबू लगाकर दुकान का संचालन करता था इधर आग की लपेटा दुकान के बगल में खड़ी कार पर जा पहुँचा और कार भी जलकर खाक हो गया| आशंका जताया रहा है कि किसी असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगाया होगा | फिरहाल घंटो मस्काक़त के बाद दमकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है। वही इस पूरे घटना में जांच में पुलिस जुटी गयी है।