हैदराबाद: तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के फार्महाउस में तैनात पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने बुधवार को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना सिद्दीपेट जिले की है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फार्महाउस में प्रभारी सुरक्षा गार्ड के रूप में पदस्थ 38 वर्षीय ए वेंकटेश्वर्लू ने सुबह लगभग साढ़े दस बजे गार्ड विश्राम कक्ष में की अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपनी दाहिनी कनपटी में गोली मार ली.
सिद्दीपेट के पुलिस आयुक्त जोएल डेविस ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वेंकटेश्वर्लू को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. डेविस ने कहा कि हेड कांस्टेबल ने व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या की.
29 सितंबर को ड्यूटी पर लौटा था जवान
उन्होंने बताया कि वेंकटेश्वर्लू को शराब की लत थी और उसका नशामुक्ति उपचार कराया गया था. वह 29 सितंबर को ही ड्यूटी पर लौटा था. डेविस ने कहा कि हेड कांस्टेबल पिछले दो दिन से अनधिकृत छुट्टी पर था और उसकी पत्नी के आग्रह पर ड्यूटी अधिकारी ने उसे वापस ड्यूटी पर लिया था. सीएम चंद्रशेखर का फार्महाउस एर्रावल्ली में स्थित है.