कचौड़ी के लिए रोकी ट्रेन, स्टेशन सुपरिटेंडेंट सहित पांच सस्पेंड

0
2492

JJohar36garh News।राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में कचौरी खाने के लिए ट्रेन के इंजन लोको पायलट (Loco Pilot) ने स्टेशन से पहले आउटर पर ट्रेन रोक दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन रुकती है और एक शख्स इंजन के ड्राइवर को कचौरी का पैकेट पकड़ाता है. फिर ट्रेन चल देती है. इस दौरान फाटक बंद होने के चलते दोनों तरफ लोग ट्रेन के निकलने का इंतजार करते रहते हैं.अलवर की कचौरी लेने के लिए स्टेशन से पहले फाटक पर ट्रेन के इंजन को रोकने का वीडियो वायरल होने के बाद स्टेशन सुपरिटेंडेंट (Station Superintendent) सहित पांच को सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें कि जब एक शख्स लोकोमोटिव ड्राइवर को कचौरी का पैकेट पकड़ा रहा था तब फाटक के पार ट्रेन जाने का इंतजार कर रहे शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया.शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.