कमलाकांत ज्वेलर्स में इनकम टैक्स विभाग का छापा

0
231

भाटापारा। महामाया ज्वेलर्स, मुंधड़ा ज्वेलर्स और कमलाकांत ज्वेलर्स में इनकम टैक्स विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। इन सभी ज्वेलर्स के यहां आय से अधिक संपत्ति की आशंका पर यह रेड कार्रवाई की गई है। जानकारी मिलने तक रायपुर की आईटी टीम के लगभग 30 अधिकारी दुकानों में मौजूद हैं, और यहां जांच जारी है। जांच के दौरान यहां दुकानों के शटर व दरवाजों को जांच के दौरान बंद कर दिया गया है।फिलहाल दुकानों में मौजूद अधिकारी दुकानों में मौजूद ज्वेलरी और उनके दस्तावेज खंगालने में लगे हैं।